📍 ग्वालियर | The Xpose Express
ग्वालियर स्थित एमिटी विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश शिक्षा, अनुसंधान और प्लेसमेंट के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्टता की ओर अग्रसर है। 102 एकड़ में फैले इस आधुनिक स्मार्ट कैंपस में 1200 सीटों वाला हॉस्टल, 67 हाईटेक लैब्स और 35,000 से अधिक किताबों वाला समृद्ध पुस्तकालय है। साथ ही, छात्रों को 13,000 से ज्यादा ऑनलाइन रिसोर्सेज की सुविधा भी मिलती है।
🏏 खेल और जीवनशैली से जुड़ी सुविधाओं में 20 एकड़ का खेल परिसर, मल्टी-कुज़ीन कैफेटेरिया, ATM, सैलून, लॉन्ड्री और 24×7 मेडिकल सुविधा शामिल हैं। मेधावी छात्रों को 100% तक छात्रवृत्ति और पीजी छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण भी दिया जाता है।
💼 प्लेसमेंट के मामले में भी एमिटी ने पिछले 7 वर्षों से 94% से अधिक का रिकॉर्ड कायम रखा है। 2025-26 के बैच के अब तक 25 छात्रों का चयन MU Sigma द्वारा किया जा चुका है, जबकि पेटीएम, बिटक्राफ्ट, जोश टेक्नोलॉजी और अन्य प्रतिष्ठित कंपनियाँ भी कैंपस ड्राइव कर रही हैं।
🏆 विश्वविद्यालय को हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा "बेस्ट प्राइवेट यूनिवर्सिटी अवॉर्ड 2024-25" से नवाजा गया। उद्योगों से साझेदारी और सामाजिक सहभागिता के तहत एमिटी ने नगर निगम ग्वालियर और श्री कृष्णायन गौशाला के साथ तकनीकी सहयोग हेतु समझौते किए हैं।
🕉️ प्रो-चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल वीके शर्मा (AVSM, रिटायर्ड) के अनुसार, विश्वविद्यालय का नया सत्र 11 अगस्त को भारतीय परंपरा अनुसार हवन आयोजन के साथ शुरू होगा।
🔗 फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
🌟 हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं – यही है The Xpose Express की पहचान! 🌟

