📍 ग्वालियर | The Xpose Express
ग्वालियर ज़िले से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई है।
यह धमकी शुक्रवार सुबह 9:10 बजे एक मोबाइल कॉल के ज़रिए दी गई। कॉल पर उन्हें न केवल जान से मारने की बात कही गई, बल्कि उनका मकान तोड़ने की धमकी भी दी गई।
डॉ. गोविंद सिंह के मुताबिक, ट्रूकॉलर पर कॉल करने वाले का नाम शैलेंद्र चौहान, यूपी दिखा रहा था।
इस गंभीर मामले में डॉ. सिंह ने पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को लिखित शिकायत भेजी है। साथ ही एसपी भिंड और टीआई लहार को भी आवेदन की प्रति सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
🔎 अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इस धमकी को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या आरोपी की पहचान कर कानूनी कार्रवाई होती है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
सच्चाई दिखाने का जुनून, झूठ से टकराने का हौंसला – यही है The Xpose Express

