ट्रांसपोर्ट नगर में बिना नोटिस तोड़ी गुमटियां, ठेले – मजदूरों का फूटा गुस्सा
▪️ ट्रांसपोर्ट नगर में मेहनतकश लोगों की गुमटियां और ठेले नगर निगम ने एकतरफा कार्रवाई में तोड़ दिए
▪️ महिलाओं समेत सैकड़ों लोगों ने धरना देकर विरोध जताया – “निगम गरीबों पर चलता है, रसूखदारों पर चुप रहता है”
▪️ प्रदर्शनकारियों का आरोप:
“शहर में कई जगह रसूखदारों ने सालों से कब्जा कर रखा है – बड़े-बड़े होटल, गाड़ियां, कंस्ट्रक्शन का मटेरियल सड़कों पर रखा है – लेकिन वहां निगम की हिम्मत नहीं होती। गरीब की गुमटी तोड़ना सबसे आसान है।”
▪️ बिना कोई नोटिस दिए अचानक की गई कार्रवाई, कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई
▪️ स्थानीय लोगों ने कहा – "रोजगार नहीं दे सकते तो कम से कम छीनो मत, नहीं तो सड़कों पर होगा बड़ा आंदोलन"
📌 प्रमुख सवाल जो उठते हैं:
– क्या नगर निगम की नजर सिर्फ कमजोरों पर है?
– रसूखदार अतिक्रमणकारियों पर क्यों नहीं चलती कार्रवाई?
– क्या गुमटी लगाकर पेट पालना अपराध है?
🛑 नगर निगम की चुप्पी और पक्षपाती रवैये से बढ़ रहा जन आक्रोश।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express – जनता की आवाज़, बेखौफ अंदाज़।

