नेशनल एक्सक्लूसिव |
ऑपरेशन सिंदूर के तहत ग्वालियर में 94 संदिग्ध चिन्हित
ग्वालियर।
देशभर में चल रहे ऑपरेशन सिंदूर के तहत अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। मध्यप्रदेश के छह जिलों – ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, कटनी और शाजापुर में अब तक 386 संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है, जिनमें अकेले ग्वालियर में 94 लोग शामिल हैं।
ये सभी संदिग्ध हाल ही में बंगाल, बिहार और असम के अलग-अलग जिलों से आकर मध्यप्रदेश में बसे हैं। प्रारंभिक जांच में इन लोगों के पास मिले दस्तावेजों पर संदेह जताया गया है। कई के पास आधार और अन्य सरकारी पहचान पत्र हैं, जिनकी प्रामाणिकता की जांच की जा रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की छह टीमें दस्तावेजों की सत्यता जांचने के लिए बंगाल, बिहार और असम के 27 जिलों में भेजी गई हैं। ये टीमें स्थानीय प्रशासन के सहयोग से जमीनी पड़ताल करेंगी और फिर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
सूत्रों की मानें तो ग्वालियर में चिन्हित 94 संदिग्धों का संबंध पश्चिम बंगाल के इन जिलों से है:
बांकुरा : 1 व्यक्ति
मिदनापुर पूर्व : 1 व्यक्ति
मिदनापुर पश्चिम : 30 व्यक्ति
हुगली : 62 व्यक्ति
गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह सर्वे प्रदेश भर में जारी है, और रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्वासन या कानूनी कार्रवाई भी तय की जाएगी।
🔗 Facebook पर फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/the.xposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
हम सामने लाते हैं वो, जो निगाहों से ओझल रखा जाता है। हम हैं The Xpose Express

