👉 शिप्रा नदी हादसे में शहीद हुई आरक्षक आरती पाल का आज राजकीय सम्मान के साथ चक्र तीर्थ पर अंतिम संस्कार किया गया।
🔹 इस मौके पर ADG उमेश जोगा, DIG नवनीत भसीन, जिला कलेक्टर और SP सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
🔹 अधिकारियों ने आरक्षक आरती पाल की अर्थी को कंधा देकर उन्हें अंतिम विदाई दी।
📌 आरती पाल की मां ने नम आँखों से कहा –
“बेटी नहीं, बेटा थी आरती... सात भाइयों की इकलौती बहन थी मेरी।”
📍 गौरतलब है कि –
6 सितंबर की रात तीन पुलिसकर्मी कार समेत शिप्रा नदी में गिर गए थे।
इसमें थाना प्रभारी उन्हेल अशोक शर्मा का शव रविवार को,
SI मदनलाल निनामा का शव सोमवार को घटना स्थल से 3KM दूर मिला।
जबकि आरक्षक आरती पाल का शव 68 घंटे बाद मंगलवार को घटनास्थल से 70 मीटर की दूरी पर मिला।
👉 रतलाम की रहने वाली आरती हाल ही में अपने बड़े भाई की मौत के बाद सवा माह की रस्म में शामिल होने घर आई थीं। ड्यूटी पर लौटते ही यह हादसा हुआ।
आज राजकीय सम्मान के बीच भाई लोकेंद्र पाल ने बहन को मुखाग्नि दी और पूरे जिले ने नम आँखों से अपनी बहादुर बेटी को अंतिम विदाई दी।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।

