अशोकनगर
अशोकनगर जिले के दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को लोगों की समस्याएं सुनीं। सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय में आवेदन ले रहे थे, लेकिन जब उन्हें जानकारी मिली कि कुछ महिलाएं और दिव्यांग बाहर बैठे हैं, तो वे तुरंत कैंपस पहुंचे। यहां उन्होंने महिलाओं से बातचीत की और दिव्यांगों के पास जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं।
दिव्यांगों ने बताया कि पहले दिए गए आवेदन संबंधित विभागों को भेज दिए गए हैं और जल्द ही उनका निराकरण होगा।
इसके साथ ही सिंधिया ने रेवा शक्ति, एकल सेवा पोर्टल और हृदय अभियान की शुरुआत भी की। जिला कलेक्टर आदित्य सिंह की पहल पर यह तीनों नई योजनाएं जिले को समर्पित की गईं।
हालांकि, इस दौरान जनसंपर्क कार्यालय में हंगामा भी हुआ। जिला पंचायत सदस्य पति सत्येंद्र कलावत को अंदर जाने से रोका गया, तो उनका टीआई और एसडीओपी से विवाद हो गया। बाद में उन्होंने एसपी और सिंधिया से भी शिकायत की। कलावत का कहना था कि सिंधिया उनके नेता हैं और उनसे मिलना उनका अधिकार है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़े: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम सामने लाते हैं वो हकीकत, जिसे सब छिपा जाते हैं। हम हैं The Xpose Express।

