ग्वालियर के बहुचर्चित नंदिनी हत्याकांड में अब एक नया मोड़ सामने आया है। सोशल मीडिया पर नंदिनी और उसके पति अरविंद सिंह परिहार के बीच हुई कथित फोन बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस ऑडियो में दोनों के बीच विवाद और आपसी तनातनी की बातें सुनाई देने का दावा किया जा रहा है। हालांकि इस ऑडियो की हम स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करते हैं और न ही इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि पुलिस की ओर से की गई है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस सनसनीखेज हत्याकांड के हर पहलू को खंगाल रही है।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ "हम दिखाते हैं वो जो औरों से छुपता है, क्योंकि हम हैं The Xpose Express"

