🗞️ ग्वालियर |
ग्वालियर के महिला हॉकी स्टेडियम, कंपू में रविवार को वजीर खान स्मृति हॉकी टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य शहर में हॉकी खेल को नई पहचान देना और युवा खिलाड़ियों में खेल के प्रति उत्साह बढ़ाना रहा।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पटसारिया शामिल हुए। उनके साथ समाजसेवी डॉ. स्वयं प्रकाश गौड़ और राजेंद्र परिहार भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि पटसारिया ने सबसे पहले स्वर्गीय वजीर खान के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और टूर्नामेंट की शुरुआत की घोषणा की।
अपने संबोधन में पटसारिया ने कहा कि “हॉकी देश का गौरवशाली खेल है और ग्वालियर की धरती ने हमेशा बेहतरीन खिलाड़ियों को जन्म दिया है। ऐसे आयोजन युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।”
इस अवसर पर हॉकी कोच राजू चव्हाण भी मौजूद रहे, जिन्होंने वजीर खान के योगदान को याद करते हुए कहा कि ग्वालियर में हॉकी के विकास में उनका अहम योगदान रहा है।
खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक मुकाबले में हिस्सा लिया और दर्शकों ने उनका हौसला बढ़ाया। आयोजन स्थल पर खेल प्रेमियों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली।
🔗 फेसबुक पर फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
🎙️ खेल की हर धड़कन पर हमारी नजर... क्योंकि हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express!


