ग्वालियर
गजराराजा मेडिकल कॉलेज के न्यू रविशंकर हॉस्टल में अपने दोस्त के साथ रूम शेयर करने वाले यशराज उईके की संदिग्ध की परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई।एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र यशराज उईके कुछ समय पहले ही यहां पढ़ाई करने आया था। उसे हॉस्टल का रूम अलॉट नहीं हुआ था।
इसलिए वह अपने परिचित प्रवीण के साथ हास्टल में रह रहा था।सोमवार रात 9 बजे उसकी प्रवीण से बातचीत भी हुई थी। इसके बाद यशराज कब छत पर चला गया और किन परिस्थितियों में छत से नीचे गिरा। इसे लेकर कोई भी पुख्ता तौर पर बताने के लिए तैयार नहीं है। प्रवीण ने हॉस्टल के प्रबंधन को घटना की जानकारी दी इसके बाद छात्र
को ट्रॉमा ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. आनन फानन में यशराज के बैतूल के घोड़ा डोंगरी में रहने वाले उसके पिता पंचम सिंह को खबर की गई पंचम सिंह अपने परिवार के साथ यहां मंगलवार सुबह पहुंचे. लेकिन उन्होंने अपने बच्चे की मौत पर संदेह जताया है।उनका कहना है कि यदि कोई भी तीन मंजिल से गिरता तो उसके शरीर में चोंटे होनी चाहिए थी। चर्चा यह भी है कि यशराज सीनियर की रैगिंग के कारण परेशान था लेकिन उसके पिता ने इस बारे में अभिज्ञता जताई है. उनका कहना है कि लगभग रोजाना ही यशराज से उनकी बात हो रही थी. उसने हॉस्टल या कॉलेज में इस तरह की परेशानी के बारे में कुछ नहीं बताया था। वही कॉलेज प्रबंधन ने घटना को लेकर गहरा दुख जताया है.उन्होंने इन अफवाहों को गलत बताया है कि छात्रा के साथ रैगिंग की जा रही थी। न्यू रवि शंकर हॉस्टल के वार्डन डॉक्टर सुरेंद्र यादव के मुताबिक पुलिस छात्र की मौत के बारे में जांच पड़ताल कर रही है। प्रबंधन भी अपने स्तर पर मामले की हड़ताल कर रहा है।

