ग्वालियर।
लगातार बारिश से चीनौर क्षेत्र जलमग्न है। ग्राम पिपरो में हालात इतने बिगड़े कि मुख्य सड़क पर पानी भर जाने से रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। इसी दौरान गाँव के प्रताप सिंह जाटव की अचानक तबीयत बिगड़ गई।
गांव में न कोई वाहन आया, न एंबुलेंस पहुँची। मजबूर होकर परिजनों ने प्रताप सिंह को खटिया पर डालकर कंधों पर उठाया और पैदल मुख्य सड़क तक ले जाने लगे। लेकिन हालात इतने खराब थे कि रास्ते में ही प्रताप सिंह ने दम तोड़ दिया।
इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है—“समय पर एंबुलेंस मिल जाती, तो जान बच सकती थी।”
प्रशासन चुप, सवालों के घेरे में स्वास्थ्य सेवाएं!
🔗 फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
सच को उजागर करने वाला नाम – The Xpose Express

