ग्वालियर में शनिवार रात दर्दनाक हादसा… तेज़ रफ्तार वीडियो कोच बस ने ओला स्कूटी को रौंद डाला… एक की जान गई… दूसरा अस्पताल में ज़िंदगी से लड़ रहा है…
शनिवार रात ग्वालियर के चंद्रबदनी नाका, मनसा देवी मंदिर के पास एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ।
ओला स्कूटी पर सवार दो युवक जैसे ही मंदिर के पास पहुँचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार वीडियो कोच बस ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे।
घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन विकी फैक्ट्री निवासी लोकेश कुशवाहा पुत्र महेश कुशवाहा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरा युवक अभी अस्पताल में भर्ती है और हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। चश्मदीदों की मानें तो बस बेहद तेज़ रफ्तार में थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर भी जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
"हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं – यही है The Xpose Express!"
(सिर्फ खबर नहीं, सच का आइना)

