📍ग्वालियर से रिपोर्ट | 3 अगस्त 2025
— पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता और परामर्श सत्रों के माध्यम से मातृ-शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा
ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत तीसरे दिन कई प्रभावशाली गतिविधियां आयोजित की गईं। बाल एवं शिशु रोग विभाग द्वारा संचालित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य माताओं व युवा विद्यार्थियों को स्तनपान के महत्व के प्रति जागरूक करना रहा।
👩⚕ एसएनसीयू में परामर्श सत्र आयोजित
2 अगस्त को अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) एवं मदर वार्ड में माताओं के लिए एक विशेष परामर्श सत्र का आयोजन हुआ। सत्र का नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. अजय गौड़ के मार्गदर्शन में प्रो. डॉ. सुनीता प्रसाद, प्रो. डॉ. नीतू अग्रवाल और डॉ. अवधेश वर्मा ने किया।
इस दौरान माताओं को स्तनपान से जुड़ी सामान्य समस्याएं जैसे स्तनों में सूजन, निप्पल में घाव, दूध की कमी, स्तन से शिशु का सही जुड़ाव न होना आदि विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही सही स्तनपान तकनीक, स्वच्छता, संतुलित आहार व मानसिक दृढ़ता पर जोर दिया गया।
माताओं ने अपनी जिज्ञासाएं साझा कीं और डॉक्टरों से समाधान प्राप्त किए।
🎨 रचनात्मक प्रतियोगिता ने बढ़ाई उत्सुकता
3 अगस्त को ‘युवाओं में और युवाओं के द्वारा’ जागरूकता अभियान के तहत पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। आयोजन प्रो. डॉ. अजय गौड़ के मार्गदर्शन में प्रो. डॉ. रवि अम्बे द्वारा कराया गया, जिसमें अंडर-ग्रेजुएट, इंटर्न, पोस्ट-ग्रेजुएट एवं नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
लगभग 50 प्रतिभागियों ने स्तनपान विषय पर अपने रचनात्मक विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के कुछ चर्चित स्लोगन रहे:
🟡 “Breast milk is liquid gold”
🟡 “Breast milk is the first vaccine of the baby”
🟡 “स्वस्थ शिशु की पहली सीढ़ी – माँ का दूध अनमोल निधि”
🟡 “स्तनपान अपनाएं – शिशु को सशक्त बनाएं”
निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ पोस्टर एवं स्लोगन को पुरस्कार स्वरूप सम्मानित किया जाएगा।
👥 कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सत्येंद्र राजपूत, डॉ. राहुल, डॉ. विनीला, डॉ. ऋचा, डॉ. अथुल, डॉ. इशिता, डॉ. रश्मि और डॉ. जय का विशेष सहयोग रहा।
मध्यप्रदेश बाल अकादमी के संयुक्त सचिव डॉ. रवि अम्बे ने बताया कि आगामी रविवार को सुबह 10 बजे से सेमिनार हॉल में भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
🍼 इस समग्र प्रयास का लक्ष्य है – "स्तनपान को केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि नवजात जीवन की नींव बनाना।"
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram से जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम बताते हैं वो, जो औरों से छिप जाता है – The Xpose Express

