ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पूरे देश में अलग-अलग ढंग से मनाया जा रहा है, लेकिन ग्वालियर में यह दिन बेहद खास अंदाज़ में मनाया जाता है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान की तरह पूजा जाता है।
ग्वालियर शहर की सत्यनारायण की टेकरी पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मंदिर के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी मंदिर स्थापित है। इसी मंदिर के बगल में हिंदी माता का मंदिर भी मौजूद है। आज सुबह से ही इस मंदिर में लोगों का आना-जाना लगा रहा। भक्तों ने मोदी जी की मूर्ति के सामने विशेष पूजा-अर्चना की और उनकी लंबी उम्र तथा भारत की तरक्की की कामना की।
इस मंदिर की स्थापना शहर के वकील और हिंदी आंदोलन के नेता विजय सिंह चौहान ने की है। वे अटल बिहारी वाजपेयी के भी बड़े प्रशंसक रहे हैं और पहले अटल जी का मंदिर बना चुके हैं। चौहान का कहना है कि अटल जी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे वैश्विक नेता हैं जिनका सपना भारत को विश्व गुरु बनाना है। इसी सोच और निस्वार्थ भावना से उन्होंने ग्वालियर में मोदी जी का मंदिर स्थापित किया है।
मंदिर की स्थापना के पीछे चौहान का यह भी मानना है कि आने वाले समय में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा और यही विश्वास उन्हें भगवान की तरह पूजनीय बनाता है।
ग्वालियर में इस अनोखे मंदिर और पूजा-अर्चना के नज़ारे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को और भी खास बना दिया।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express✨

