ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां 17 साल की नाबालिग लड़की को 5 अगस्त को घर से नाश्ता लेने जाते वक्त चार शहर का नाका इलाके में राह चलते दो युवकों राहुल लोधी और कल्लू खां ने कट्टे की नोक पर धमकाकर जबरदस्ती एक्टिवा पर बैठा लिया
और दीनदयाल नगर स्थित होटल अमेरिकन ले गए, जहां आरोपियों ने नाबालिग को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके हाथ-पैर सुन्न कर दिए और फिर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया, वारदात के बाद आरोपियों ने लड़की को जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने को कहा,
डर के कारण पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया लेकिन बाद में आरोपी लगातार उसे ब्लैकमेल करने लगे और बार-बार होटल आने के लिए दबाव डालते रहे जिससे परेशान होकर आखिरकार नाबालिग ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई, मंगलवार रात वह परिजनों के साथ हज़ीरा थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश में जुटी हुई है।

