ग्वालियर।
ग्वालियर जिले के घाटीगांव इलाके में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान में चल रही अवैध शराब निर्माण फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब, साथ ही शराब बनाने का पूरा उपकरण बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, यह फैक्ट्री पूरी तरह से अवैध तरीके से चल रही थी, जिसमें अलग-अलग कंपनियों के ब्रांड नामों का दुरुपयोग कर देसी शराब को अंग्रेजी ब्रांड में बदलकर बेचा जा रहा था। मौके पर शराब के रैपर, बोतलें, कैप, स्टीकर और पैकिंग सामग्री भी बरामद की गई है।
आबकारी पुलिस ने इस फैक्ट्री से चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो मौके पर शराब तैयार करने और पैकिंग करने में जुटे हुए थे।
25,000 लीटर शराब और 232 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त
कार्रवाई के दौरान टीम को ड्रमों में भरी लगभग 25,000 लीटर शराब मिली। इसके अलावा, 232 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिनमें रॉयल चैलेंज, पावर व्हिस्की और अन्य नामी ब्रांड शामिल हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन ब्रांडों के नाम पर देसी शराब को मिलाकर नकली शराब तैयार की जा रही थी।
आबकारी विभाग ने पूरी फैक्ट्री को सील कर दिया है और अब यह जांच की जा रही है कि यह नेटवर्क किन इलाकों तक फैला हुआ था और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।
आबकारी विभाग की सतर्क कार्रवाई
अधिकारियों का कहना है कि दीपावली के बाद से जिले में नकली शराब की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इसी आधार पर टीम ने छापेमारी की और यह बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गई। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।
🔗 हमसे जुड़ें:
📘 फेसबुक: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं…🔥 हम हैं The Xpose Express 🔥

