डबरा।
इन्फेंट जीसस बहुउद्देशीय आध्यात्मिक केंद्र में शनिवार को संत कार्लो एक्यूटिस के अवशेष (Relic) की स्थापना और यूख्रिस्टिक स्टेट चमत्कारों की प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्वालियर धर्म प्रांत के अध्यक्ष डॉ. जोसेफ थायटिकल द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रीय गान गाया।
इसके पश्चात ग्वालियर धर्म प्रांत के जनरल फादर लॉरेंस डी’सोसा के नेतृत्व में संत कार्लो के रैलिक के साथ एक भव्य बाइक एवं कार रैली निकाली गई। रैली के समापन पर रैलिक को धर्माध्यक्ष डॉ. जोसेफ थायटिकल को सौंपा गया, जिन्होंने उसे पवित्र वेदी पर स्थापित किया।
इस अवसर पर धर्माध्यक्ष द्वारा मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, धार्मिक व्यक्तित्व और समाज से जुड़े विद्वान उपस्थित रहे।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — हम हैं The Xpose Express!

