📰 ग्वालियर | The Xpose Express रिपोर्ट
ग्वालियर में राष्ट्रीय प्रजापति हितकारिणी महासभा के तत्वावधान में ‘प्रतिभा सम्मान एवं गौरव रत्न अलंकरण समारोह-2025’ का भव्य आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और समाज गौरवों का सम्मान करना रहा। इस अवसर पर देशभर से बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, गणमान्य अतिथि और युवा शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती व महाराजा दक्ष की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद स्वागत गीत और अतिथियों का पारंपरिक तरीके से साफा, अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित देश के विभिन्न राज्यों से आए विशेष अतिथियों ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। मंच से वक्ताओं ने समाज में शिक्षा के प्रसार, कन्या शिक्षा के प्रोत्साहन और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
समारोह में छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर “प्रतिभा सम्मान” से सम्मानित किया गया। हायर सेकेंडरी व हाईस्कूल परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शील्ड, प्रमाणपत्र, माला और अंगवस्त्र प्रदान किए गए।
साथ ही, शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले परिवारों को स्मृति पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस वर्ष संगठन द्वारा पहली बार “भामाशाह सम्मान” भी शुरू किया गया, जिसके तहत समाजहित में आर्थिक सहयोग देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।
वहीं, “प्रजापति गौरव रत्न अलंकरण” के अंतर्गत सामाजिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों को अंगवस्त्र, साफा, शॉल और सम्मान पत्र प्रदान किए गए।
युवा वर्ग ने अपने कला, संगीत और खेल प्रदर्शन से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा किया गया और मीडिया कवरेज संगठन की मीडिया टीम ने संभाली।
अंत में मातृशक्ति को भी समाज सेवा और संगठन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक सहभोज के साथ हुआ।
🔗 हमारे सोशल मीडिया से जुड़ें:
📺 YouTube: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram: https://instagram.com/thexposeexpress
👍 Facebook: https://facebook.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — हम हैं The Xpose Express.

