📰 ग्वालियर | The Xpose Express रिपोर्ट
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 52 में आने वाला गुढा डांग वाले बाबा तक का मार्ग पिछले करीब 15 वर्षों से जर्जर हालत में पड़ा है। सड़क की टूटी-फूटी स्थिति, धूल और गड्ढों ने स्थानीय निवासियों का जीना दूभर कर दिया है। बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, जिससे आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि वे इस सड़क के निर्माण की मांग कई बार कर चुके हैं, लेकिन न तो भाजपा शासनकाल में और न ही कांग्रेस सरकार में इस पर कोई काम हो सका। अब लोगों का सब्र टूट चुका है।
इसी समस्या को लेकर क्षेत्र के निवासी चेतन मोरे ने अनोखा तरीका अपनाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव को अपने खून से पत्र लिखकर सड़क का जल्द निर्माण कराने की मांग की है। चेतन मोरे का कहना है कि अगर इस बार भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुढा डांग वाले बाबा का यह मार्ग मंदिर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ता है, लेकिन सड़क की बदहाली से लोगों का आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है।
फिलहाल यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग उम्मीद जता रहे हैं कि अब मुख्यमंत्री इस सड़क की सुध जरूर लेंगे।
🔗 हमारे सोशल मीडिया से जुड़ें:
📺 YouTube: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram: https://instagram.com/thexposeexpress
👍 Facebook: https://facebook.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — हम हैं The Xpose Express.

