ग्वालियर न्यूज़ | The Xpose Express
शहर के प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा मंदिर फड़नीस की गोठ, चावड़ी बाजार में हारे के सहारे का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया।
चमत्कारी इस मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई और बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर मिल्क केक काटकर प्रसादी का वितरण किया गया।
मंदिर के आयोजकों ने बताया कि यह मंदिर करीब दो साल पहले, 8 दिसंबर को उस समय अस्तित्व में आया जब बाबा स्वयं यहां प्रकट हुए थे। तभी से इस स्थान पर निरंतर पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजन हो रहे हैं।
श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां जो भी सच्चे मन से अपनी अर्जी लगाता है, उसकी मनोकामना बाबा अवश्य पूरी करते हैं।
इसी क्रम में 15 नवंबर को मंदिर का वार्षिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें अखंड जागरण के साथ देशभर के प्रसिद्ध कलाकार श्याम बाबा की भक्ति में सुरों की आराधना करेंगे।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express के साथ जुड़ें, क्योंकि यहां हर खबर बोलती है सच्चाई!

