मानवता की मिसाल बनी सद्गुरु सेवा समिति, जिसने सोमवार को नए जयारोग्य अस्पताल के बाहर जरूरतमंदों को भोजन प्रसादी का वितरण किया। अंचल के सबसे बड़े इस अस्पताल में मरीजों, उनके परिजनों और गरीब लोगों के बीच यह सेवा कार्य खुद सद्गुरु रामप्रसाद महाराज की मौजूदगी में किया गया।
महाराज ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा ही ईश्वर की सच्ची उपासना है, क्योंकि हर जीव में ईश्वर का वास है। इसी भावना के साथ सद्गुरु सेवा समिति की विभिन्न शहरों में फैली शाखाएं हर महीने एक बार भोजन प्रसादी का वितरण अभियान चलाती हैं। इसका उद्देश्य उन लोगों तक मदद पहुंचाना है जो अस्पतालों में इलाज के दौरान कठिन परिस्थितियों से गुजरते हैं।
सद्गुरु महाराज ने आगे कहा कि समिति का लक्ष्य केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि भविष्य में हर मरीज को निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराने की भी योजना पर काम चल रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की और सभी से मानवता की सेवा के इस अभियान में जुड़ने की अपील की।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — यही है The Xpose Express का धर्म!

