ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे एयरपोर्ट पर सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विदेशी नागरिक के बैग से प्रतिबंधित ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) डिवाइस बरामद हुई। एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात CISF ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लेकर महाराजपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किया गया विदेशी नागरिक स्लेगटेनहोर्स्ट रेमको नीदरलैंड के ग्रेवनहेज शहर का रहने वाला है। वह पेशे से बैंककर्मी है और ग्वालियर में एक रिटायर्ड DSP के बेटे की शादी में शामिल होने आया था। समारोह 7 हिल्स रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, रेमको सोमवार को दोपहर 4.35 बजे इंडिगो की फ्लाइट से अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाला था। लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान एक्सरे मशीन से उसके बैग में संदिग्ध डिवाइस दिखाई दी। जांच में जब यह GPS निकला, तो CISF ने बिना देर किए उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में रेमको डिवाइस रखने का कोई संतोषजनक कारण नहीं बता सका। इसके बाद CISF ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने GPS डिवाइस को जप्त कर लिया है और अब उससे लंबी पूछताछ चल रही है।
गौरतलब है कि गारमिन कंपनी का GPS डिवाइस भारत में प्रतिबंधित है और इसका इस्तेमाल केवल सरकारी अनुमति के बाद ही किया जा सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं और जांच में शामिल हो चुकी हैं।
पुलिस का कहना है कि विदेशी नागरिक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां अदालत के आदेश के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: [https://facebook.com/thexposeexpress](https://facebook.com/thexposeexpress) 📸 इंस्टाग्राम पर जुड़ें: [https://instagram.com/thexposeexpress](https://instagram.com/thexposeexpress) 📺 यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें: [https://youtube.com/@thexposeexpress](https://youtube.com/@thexposeexpress)
**हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express**

