ग्वालियर
शहर की तिघरा पुलिस ने हवाई फायर करने वाले मुरैना के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से बोलेरो जीप एक कट्टा चार जिंदा राउंड और लाठी आदि बरामद किए हैं। पता चला है कि नरेश सिंह गुर्जर लखनपुर से आरोपियों का विवाद चल रहा है। गुरुवार के दिन दोपहर में जब वह अपने भाई के साथ खेत में गाय भैंस चरा रहा था तभी रेंडाकी के रहने वाले नरेंद्र, दिलीप, तहसीलदार आदि ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। किसी तरह नरेश आदि बच गए। तिघरा पुलिस ने इस मामले में मुरैना के बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस को पता चला कि एक आरोपी बोलोरो गाड़ी से लखनपुर होते हुए जौरा की तरफ भागने की फिराक में है। इस पर तिघरा पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें नरेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह और तहसीलदार आदि बताए गए हैं यह सभी गुर्जर हैं और मुरैना के रहने वाले हैं। पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड पता कर रही है।





