Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रो पंजा लीग सीज़न 2 की गूंज ग्वालियर में, छह टीमों के बीच खिताबी टक्कर, एमपी हथोड़ास पहली बार मैदान में

 📍 ग्वालियर, 4 अगस्त 2025

देश की इकलौती पेशेवर आर्म रेसलिंग लीग प्रो पंजा लीग (PPL) के दूसरे सीज़न की आधिकारिक घोषणा सोमवार को ग्वालियर के ऐतिहासिक जिवाजी क्लब से की गई। लॉन्च इवेंट के मौके पर लीग के सह-संस्थापक परवीन डबास और प्रीति झांगियानी के साथ किराक हैदराबाद के CEO त्रिनाध रेड्डी, रोहतक रॉडीज़ के मालिक अभिषेक मलिक और आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह तोमर मौजूद रहे।


🎯 इस बार छह टीमों में होगा ज़ोरदार पंजा मुकाबला:

  • मुंबई मसल
  • जयपुर वीर
  • किराक हैदराबाद
  • शेर-ए-लुधियाना
  • रोहतक रॉडीज़
  • नई एंट्री: एमपी हथोड़ास (घरेलू टीम)

🆕 शोकेस बाउट्स का एलान:
इस मौके पर 70 किलो भार वर्ग की दो दमदार बाउट्स की भी घोषणा हुई:

  • स्टीवे (किराक हैदराबाद) बनाम सिवाजित (शेर-ए-लुधियाना)
  • आकाश (एमपी हथोड़ास) बनाम आशीष (मुंबई मसल)

🎤 परवीन डबास ने ग्वालियर को लेकर कही दिल छू लेने वाली बात:

“2022 के टूर्नामेंट में ग्वालियर के खेल प्रेमियों की जो ऊर्जा और आत्मीयता देखी, उसी ने हमें यहां दोबारा खींच लाया। इस शहर का माहौल खिलाड़ियों और दर्शकों – दोनों के लिए आदर्श है।”

🎯 लीग की खास बातें:

  • पुरुष, महिला और दिव्यांग वर्गों में मुकाबले
  • बाउट्स जीतने के लिए “पिन” हासिल करने की प्रणाली
  • लीग फॉर्मेट, अंत में प्लेऑफ़ और फाइनल
  • अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए FanCode और SportVot जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स
  • भारत में Sony Sports 3 और DD Sports पर प्रसारण

🎙️ प्रीति झांगियानी ने कहा:

“हम इस खेल को गहराई से भारतीय समाज से जोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय मंच देना चाहते हैं – और ग्वालियर जैसे शहर इस यात्रा में अहम कड़ी हैं।”

🔥 #LagaPanja और #BharatKaKhel जैसे नारे इस रोमांच को और धार देंगे।

📺 सीज़न 2 में तैयार रहिए जब पंजों की ताकत और जज़्बा, इतिहास रचने को एक बार फिर ग्वालियर की ज़मीन पर टकराएंगे।


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं — हम हैं The Xpose Express! 💥

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |