ग्वालियर नगर निगम को आखिरकार याद आ ही गया कि शहर में लोग पानी भी पीते हैं — और वो भी शुद्ध चाहिए। इसी कड़ी में पीएचई विभाग की टीम ने कुछ जल टंकियों की सालाना रख-रखाव की रस्म अदा की।
कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता ने बताया कि माननीय निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देश पर हनुमान पहाड़ी स्थित 50 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी की सफाई कराई गई है। ये वही टंकी है जिससे दक्षिण विधानसभा की 9 टंकियां भरी जाती हैं।
अब ये 9 सौभाग्यशाली टंकियां कौन-कौन सी हैं?👇
▪️ अवाडपुरा पार्क
▪️ सिकंदर कंपू
▪️ हेमसिंह की परेड
▪️ ब्रिगेड
▪️ समाधिया कॉलोनी
▪️ संजय नगर
▪️ राजा गैस गोदाम
...और इनके साथ शारदा विहार और द्वारिकापुरी की टंकियों का भी नहला-धुला दिया गया है।
सवाल ये है:
🔹 साल में एक बार टंकी साफ करना क्या पर्याप्त है?
🔹 बाकी इलाकों की टंकियों का नंबर कब आएगा?
🔹 क्या टंकी की सफाई के साथ पाइपलाइनों की सफाई भी होती है या सिर्फ फोटो खिंचवाकर फाइल बंद?
नगर निगम कह रहा है कि आने वाले दिनों में और टंकियों की सफाई होगी। उम्मीद है, वो दिन गर्मियों से पहले आ जाए... नहीं तो लोग पानी नहीं, गुस्सा पीने को मजबूर होंगे।
🔗 फेसबुक पर भी कहिए: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube की जुबान भी सुनिए: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी दिखता है सच: https://instagram.com/thexposeexpress
"हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — हम हैं The Xpose Express"
(जहां पानी भी खबर बनता है, जब सिस्टम सोता है।)