🔹ग्वालियर |
🔸 70 लाख से अधिक बकाया मेंटेनेंस फीस, ऐसोटेक कंपनी ने जताई असमर्थता
🔸 मैनेजर बोले – "झूठा प्रचार करके कंपनी को बदनाम किया जा रहा है"
▪️ ग्वालियर की पॉश और सबसे पुरानी रेसिडेंशियल सोसाइटी विंडसर हिल्स एक बड़े मेंटेनेंस विवाद के बीच आ गई है।
▪️ यहां की सुविधाओं — जैसे सड़क, बिजली, पानी, लिफ्ट आदि — की देखरेख करने वाली कंपनी ऐसोटेक इंफ्रास्ट्रक्चर ने अब मेंटेनेंस से हाथ खींचने के संकेत दिए हैं।
▪️ कंपनी के मैनेजर भूपेंद्र सिंह का कहना है कि –
“सोसाइटी के 722 फ्लैट्स में से बड़ी संख्या में लोग मेंटेनेंस शुल्क का भुगतान नहीं कर रहे हैं। जिससे करीब 70 लाख रुपये का बकाया हो गया है।”
▪️ भूपेंद्र सिंह ने बताया कि –
“कई लोग गलत जानकारी फैला रहे हैं कि सोसाइटी में पानी की समस्या है या बिजली आती-जाती रहती है।
लेकिन यह पूरी तरह से निराधार आरोप हैं। हम लगातार सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन जब फंड ही नहीं मिलेगा, तो व्यवस्थाएं कैसे चलेंगी?”
▪️ उन्होंने स्पष्ट किया कि –
“बारिश के चलते सोसाइटी की सड़कें जरूर क्षतिग्रस्त हुई हैं, लेकिन बारिश रुकते ही पूरी तरह पेचवर्क करके ठीक की जाएंगी।
इसमें कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही।”
▪️ मैनेजर का यह भी आरोप है कि –
“कुछ स्थानीय तत्वों ने पुलिस और प्रशासन में फर्जी शिकायतें की हैं, जिनका मकसद सिर्फ कंपनी की छवि को खराब करना है।
जबकि हमने लगातार पारदर्शिता से काम किया है।”
📌 ऐसोटेक प्रबंधन ने यह भी संकेत दिए हैं कि यदि बकाया राशि नहीं चुकाई गई, तो वह सोसाइटी का मेंटेनेंस कार्य छोड़ सकती है।
ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान रहवासियों को ही भुगतना पड़ेगा।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express – ज़मीनी हकीकत का आईना।