The Xpose Express
"ये सिर्फ बारिश नहीं... ये पूरा मध्यप्रदेश जल प्रलय से जूझ रहा है।
ग्वालियर हो या शिवपुरी, दतिया हो या अशोकनगर — हर तरफ सिर्फ पानी का कहर है।
राजघाट बांध से छोड़े गए 3 लाख 27 हज़ार क्यूसेक पानी ने चंबल अंचल को डुबो दिया है।
16 में से 16 गेट खोल दिए गए — MP और UP को जोड़ने वाला पुल 15 फीट पानी में डूब गया है।
🏞️ कोटरा जैसे गांव खाली कराए जा रहे हैं, NDRF अलर्ट पर है।
🚨 अब बात ग्वालियर की...
वार्ड 61 का हबीपुरा और आलापुर इलाका टापू में तब्दील हो चुका है।
200 से ज़्यादा लोग किसी तरह रेस्क्यू किए गए — लेकिन मवेशी, सामान और जिंदगी की नींव अब भी फंसी है।
🌧️ अकेले जुलाई महीने में लगभग एक सदी का रिकॉर्ड टूट चुका है।
चारों ओर सिर्फ पानी... और लोगों की उम्मीद डूबती जा रही थी — जब सेना ने मोर्चा संभाला।
📍ग्राम अनंतपुर, जहां सिंध नदी ने गांव को निगल लिया —
20 से ज्यादा ग्रामीण रातभर छतों पर बिना खाना-पानी के फंसे रहे।
⛑️ बुधवार दोपहर सेना की टीम नाव लेकर पहुंची,
100 साल के बुजुर्ग से लेकर मासूम बच्चों और महिलाओं को गोद में उठाकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया।
अभी भी कुछ लोग फंसे हैं — और उन्हें निकालने का काम युद्धस्तर पर जारी है।
📸 हेलमेट पहने जवान, नाव चलाते हुए —
छतों पर बैठे ग्रामीण, पीछे डूबा हुआ गांव —
ये तस्वीरें आपकी रूह को झकझोर देंगी।
🛑 सवाल वही है — क्या सिस्टम तैयार था?
📢 अब प्रशासन जागा है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अफसरों से राहत और बचाव तेज़ करने के निर्देश दिए हैं।
📲 अब ये खबर हर उस शख्स तक पहुंचाइए जो सोचता है, "सब ठीक है"...
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं। हम हैं — The Xpose Express।
इस बार बारिश नहीं, सिस्टम भी भीगा है।