Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

रक्षाबंधन से पहले मावा मंडी में 'फूड विभाग' की दिखावटी सख्ती?

 🔹ग्वालियर

▪️ त्योहारों से पहले ग्वालियर में मिलावटी मावे की बड़ी खेप पकड़ी गई – या यूं कहें कि सिर्फ पकड़े जाने का ड्रामा हुआ?

▪️ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गुरुवार को मोर बाजार स्थित मावा मंडी में की छापामार कार्रवाई।


▪️ भिंड से आई एक आयशर गाड़ी से 50 डलिया मावा जब्त किया गया – लेकिन अब तक किसी पर ठोस कार्रवाई नहीं।



🔸 चलित प्रयोगशाला में 'रिवाज की तरह' हुई सैंपलिंग

▪️ मौके पर ही चलित लैब बुलाकर मावे की जांच की गई।

▪️ कुछ सैंपल भोपाल भेजे गए – लेकिन क्या नतीजे कभी सामने आएंगे?


🔸 त्योहारों से पहले उठता है विभाग, फिर सालभर नींद

▪️ रक्षाबंधन (9 अगस्त) और गणेश चतुर्थी जैसे त्योहारों से पहले विभाग की 'सजगता' देखने लायक है।

▪️ लेकिन सवाल ये है – सालभर मिलावटखोर क्या खुलेआम खेल नहीं खेलते?

▪️ मावा ग्वालियर से दूरदराज के शहरों तक सप्लाई होता है – ऐसे में विभाग की लापरवाही कहीं ज्यादा नुकसानदेह।


📌 खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह की अगुवाई में हुई कार्रवाई – लेकिन कार्रवाई से ज़्यादा 'औपचारिकता' पर उठ रहे हैं सवाल।


🛑 दावा है कि सख्ती होगी, लेकिन सबूत हर बार ठंडे बस्ते में ही क्यों?


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress

📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress

📷 Instagram पर भी जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress


"हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं – क्योंकि दिखावे से नहीं, सच्चाई से फर्क पड़ता है। हम हैं The Xpose Express!"

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |