🌳 ग्वालियर
Xpose Exclusive
हरे-भरे पेड़ काटने का दर्दनाक अंजाम
60 फीट से गिरा मूक-बधिर युवक — टूटी रीढ़ की हड्डी, जिंदगी भर का दर्द…
जिम्मेदार कौन? अब मुकर रहे हैं वही जिन्होंने भेजा था!
ग्वालियर में पेड़ काटने का काम एक मूक-बधिर मजदूर के लिए जिंदगी भर का अभिशाप बन गया।
35 वर्षीय जफर खान, जो जन्म से सुन और बोल नहीं सकता, गरीबी में दिन काटते हुए कभी नहीं सोच सकता था कि एक दिन मजदूरी की तलाश में उसे ऐसी चोट लग जाएगी, जिससे वो शायद कभी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा।
🪓 कैसे हुआ हादसा?
परिवार और स्थानीय लोगों के मुताबिक, पार्षद पति राजू पल्लैया ने नगर निगम डिपो प्रभारी यतेंद्र भार्गव से कहकर जफर और उसके भाई को महाराज बाड़े स्थित भाजपा मुख्यालय मुखर्जी भवन पर पेड़ काटने के लिए भेजा था।
जफर पेड़ की ऊंची शाखाओं पर काम कर रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 60 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा।
गिरते ही उसका शरीर दर्द से तड़पने लगा… उसकी आंखों में चीख थी, लेकिन मुँह से एक आवाज़ भी नहीं निकल रही थी — क्योंकि वह बोल नहीं सकता।
🏥 हालत बेहद गंभीर
रीढ़ की हड्डी चूर-चूर
दाहिने पैर में गहरा फ्रैक्चर
ट्रॉमा सेंटर, माधव डिस्पेंसरी में भर्ती
डॉक्टरों के मुताबिक — पैरों पर दोबारा खड़े होने की उम्मीद बेहद कम।
⚠️ जिम्मेदार कौन?
अब, जिन लोगों ने उसे इस खतरनाक काम के लिए भेजा था, वही साफ़ मुकर रहे हैं।
राजू पलैया कह रहे हैं — "मैं तो भाजपा मुख्यालय के बाहर खड़ा था, गिरने के बाद सिर्फ अस्पताल पहुंचाने में मदद की।"
डिपो प्रभारी यतेंद्र भार्गव का कहना है — "मैं जफर को जानता ही नहीं, मैंने किसी को नहीं भेजा और न मुझे मालूम है वहां क्या हुआ।"
परिवार का आरोप है — "शुरुआत में इलाज का वादा किया गया, लेकिन अब दोनों ही हाथ खड़े कर चुके हैं।"
🌏 पेड़ों की कटाई और इंसानियत का सवाल
जब शहर के हरे-भरे पेड़ों को नगर निगम और ठेकेदारों की मिलीभगत से काटा जाता है, तब पर्यावरण प्रेमी कहां गायब हो जाते हैं?
इस बार तो सिर्फ एक पेड़ नहीं गिरा — एक गरीब, दिव्यांग मजदूर की पूरी जिंदगी उजड़ गई।
📌 यह सिर्फ जफर खान के इलाज का मामला नहीं,
यह इंसानियत, सिस्टम और सत्ता की संवेदनहीनता का आइना है।
क्या कोई जिम्मेदार आगे आएगा, या यह हादसा भी कुछ दिनों में भुला दिया जाएगा?
🔗 Facebook: facebook.com/thexposeexpress
📸 Instagram: instagram.com/thexposeexpress
📺 YouTube: youtube.com/@thexposeexpress
हम उजागर करते हैं वो, जिसे दुनिया छुपा देती है — हम हैं The Xpose Express!