ग्वालियर। रक्षाबंधन के पावन मौके पर ग्वालियर की सेंट्रल जेल में एक बहन का ऐसा चेहरा सामने आया, जिसमें डर की जगह गर्व और साहस झलक रहा था। उमा कटारे नाम की महिला ने खुलेआम स्वीकार किया कि उसके भाई ने हत्या की है — लेकिन उस व्यक्ति को वह ‘राक्षस’ कहती है, जिसने कई मासूम लड़कियों का जीवन बर्बाद कर दिया था।
7 साल से जेल में बंद भाई
उमा कटारे के भाई, शंकर बलराम कुशवाहा, पिछले करीब 7 साल से सेंट्रल जेल ग्वालियर में विचाराधीन बंदी हैं। उन पर भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र में मुकेश कुशवाहा नामक युवक की हत्या का आरोप है।
‘भाई ने सही किया, राक्षस खत्म हुआ’
जेल से बाहर निकलते हुए उमा कटारे ने मीडिया से कहा —
“मुकेश कुशवाहा ने एक लड़की के साथ गलत काम किया था। विरोध करने पर वह मेरे भाई को मारने आ रहा था। भाई ने उसकी हत्या कर दी। वह इंसान नहीं, राक्षस था, जिसने 6-7 लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की थी।”
रक्षाबंधन पर विशेष इंतज़ाम
रक्षाबंधन के अवसर पर सेंट्रल जेल ग्वालियर में बंदियों और उनकी बहनों की मुलाकात के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए थे। भीड़ में उमा कटारे भी थीं, जिनके चेहरे पर अपने भाई के लिए प्यार और गर्व साफ झलक रहा था।
मामला हाईकोर्ट में लंबित
शंकर कुशवाहा का मामला फिलहाल ग्वालियर खंडपीठ, हाईकोर्ट में गवाही और ट्रायल के दौर में है। लेकिन उमा कटारे के लिए, भाई का यह ‘गुनाह’ नहीं बल्कि ‘न्याय’ था।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express

