ऐसे हुई थी वारदात
बुधवार सुबह बहोड़ापुर के चंदन नगर, कोटेश्वर रोड पर शराब कारोबारी लक्ष्मण शिवहरे के मुनीम आसाराम कुशवाह से, बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीने पर कट्टा लगाकर करीब 30 लाख रुपए लूट लिए।तीन अन्य साथी आसपास ही मौजूद थे।
---ऑपरेशन स्विफ्ट-48 की शुरुआतघटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ऑपरेशन स्विफ्ट 48 शुरू किया।300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।जांच में पता चला कि आरोपी जलालपुर के एक पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल छोड़कर बस से मुरैना रवाना हुए।नूराबाद थाना क्षेत्र के हनुमान टेकरी के पास, मुरैना का एक युवक अपनी टोयोटा कार से उन्हें लेने आया था।-
--मुख्य साजिशकर्ता बना पूर्व कर्मचारीजांच में सबसे पहले दीपक कुशवाह और उसके साथी के नाम सामने आए।वारदात का मुख्य षड्यंत्रकर्ता शिवम कुशवाह था, जो पहले शराब कारोबारी के यहां काम करता था, लेकिन संदिग्ध आचरण के चलते उसे नौकरी से निकाल दिया गया था।शिवम ने मुरैना के विजय गुर्जर, राहुल घुरैया और दीपक कुशवाह को हायर किया और पूरी योजना बनाई। उसे कारोबारी के कैश लेन-देन और समय की पूरी जानकारी थी। इसी आधार पर उसने साथियों को लूट का समय और तरीका बताया।---पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpressहम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express की नज़र से।