Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

7 महीने बाद खुला राज़: ‘हादसा’ नहीं, साली के साथ गैंगरेप और साढ़ू की पत्थर से हत्या



ग्वालियर — सात महीने पहले पुलिस जिस मौत को साधारण हादसा बता रही थी, वह दरअसल गैंगरेप और हत्या का खौफनाक मामला निकला। भिंड की एक 24 वर्षीय महिला ने कोर्ट में पेश होकर वो कहानी सुनाई, जिसने हर किसी को हिला दिया।

कैसे रचा गया खून और हैवानियत का खेल


30 दिसंबर 2024, घासमंडी — महिला का जीजा फोन करके उसे पति और बेटे के साथ घर बुलाता है। वहां पहले से जीजा का भांजा करन और एक अन्य युवक मौजूद थे। कुछ देर बाद महिला का पति भी पहुंचता है।
शराब की बोतल खुलती है, जाम पर जाम छलकते हैं, और देर रात 11:30 बजे पति नशे में बेसुध हो जाता है। तभी जीजा, उसका भांजा और साथी — तीनों मिलकर महिला के साथ बारी-बारी से गैंगरेप करते हैं।

पति ने जैसे-तैसे नशे की हालत में विरोध किया, तो जीजा ने उसका सिर पकड़कर पत्थर पर दे मारा — एक बार नहीं, दो बार। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

धमकी और डर का साया

हत्या के बाद तीनों आरोपियों ने महिला के 3 साल के बेटे को बंधक बना लिया और धमकी दी —
"अगर किसी को बताया, तो बेटे को भी मार देंगे।"
डरी-सहमी महिला ने पुलिस को बयान दिया कि पति छत से गिरकर मरा है। पुलिस ने बिना जांच हादसा मानकर मर्ग कायम कर दिया।

पुलिस ने किया अनसुना, कोर्ट बना सहारा

कुछ दिन बाद महिला ने हिम्मत जुटाकर सच्चाई बताई, लेकिन पुलिस ने अनसुना कर थाने से लौटा दिया। इसके बाद महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर अब पुलिस ने धारा  हत्या और गैंगरेप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं — यही है The Xpose Express का अंदाज़

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |