महिला सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस एक बार फिर पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतर रही है। प्रदेशभर में अब ‘मजनू अभियान’ फिर से सक्रिय होगा।
DGP कैलाश मकवाना ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि स्कूल-कॉलेज के बाहर, बस स्टैंड, पार्क और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मंडराने वाले मजनुओं पर तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए।
🔹 मजनुओं पर सीधा वार
छेड़खानी, पीछा करने और फिजूल खड़े रहने वालों को मौके पर ही सबक
किसी को चेतावनी नहीं… सीधे चालान और गिरफ्तारियां
महिला पुलिस और सादी वर्दी में टीमें करेंगी लगातार निगरानी
ऐसे इलाकों में CCTV फुटेज की भी होगी जांच
🔹 महिला अपराधों में जीरो टॉलरेंस
DGP मकवाना ने साफ कहा है कि महिला अपराध के मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी थाना प्रभारियों को आदेश है कि महिला अपराधों के केस में तय समय सीमा में कोर्ट में चालान पेश करें, ताकि पीड़िताओं को जल्दी न्याय मिल सके।
🔹 लव जिहाद और अन्य संवेदनशील मामले भी रडार पर
लव जिहाद जैसे मामलों को लेकर भी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेगी।
इस तरह के मामलों में तुरंत जांच और ठोस कार्रवाई की जाएगी।
💬 DGP मकवाना का बयान
"महिला सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कानून तोड़ने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।"
📌 संदेश साफ है — सड़क पर महिलाओं को परेशान करने वालों की अब खैर नहीं!
पुलिस का ‘मजनू अभियान’ इस बार पहले से ज्यादा सख्त और असरदार होने वाला है।
🔗 Facebook: https://facebook.com/thexposeexpress
📸 Instagram: https://instagram.com/thexposeexpress
📺 YouTube: https://youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो औरों से छुपा रहता है — हम हैं The Xpose Express!