ग्वालियर —
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर अपने तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने चुनाव आयोग पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा —
“आयोग निष्पक्षता से काम नहीं कर रहा… और अगर यही हाल रहा, तो आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव समेत कई राज्यों के चुनाव संदेह के घेरे में होंगे।”
दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी के उस खुलासे का हवाला दिया, जिसमें बेंगलुरु की महादेवपुरा सीट पर एक लाख से ज्यादा फर्जी वोटर पकड़ में आए। उन्होंने कहा कि बिहार के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) में भी एक झटके में 65 लाख नाम मतदाता सूची से गायब कर दिए गए।
“2018 में मध्य प्रदेश में भी 50 लाख फर्जी वोटरों का पता चला था। भाजपा को भी इस पर सफाई देनी चाहिए।”
सिंधिया के मंच साझा करने वाले सवाल पर उन्होंने हल्की मुस्कान के साथ कहा —
“वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गए, लेकिन मेरे लिए आज भी पुत्र समान हैं। ग्वालियर में कांग्रेस मंच पर आने की बात कही थी, निजी कार्यक्रमों पर नहीं।”
पहलगाम आतंकी हमले पर उन्होंने केंद्र को घेरा—
“इतनी संवेदनशील जगह… वहां न पुलिस थी, न अर्धसैनिक बल! आतंकी आए, वारदात की और चले गए। विदेश में ऐसा होता तो जिम्मेदार लोग तुरंत इस्तीफा दे देते।”
🔥 Xpose Tickers
चुनाव आयोग पर दिग्विजय का वार — “निष्पक्षता गायब, भरोसा डगमग”
बिहार SIR में 65 लाख वोटर गायब — “ये कैसा सुधार?”
राहुल गांधी का खुलासा — महादेवपुरा में 1 लाख फर्जी वोटर
पहलगाम हमला — “जिम्मेदार कौन? चुप्पी क्यों?”
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 इंस्टाग्राम पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express 🚨

