📍 ग्वालियर — बिजली लाइन पर काम करते वक्त करंट लगने से हुई कर्मचारी की मौत के मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। करीब 24 दिन की जांच के बाद पुलिस ने मृतक के ही सहयोगी विद्युतकर्मी सुनील पाठक को दोषी मानते हुए गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
🟥 मामला 10 जून का है, जब घाटीगांव थाना क्षेत्र के इमलिया सिमरिया गांव में 25 वर्षीय राजेन्द्र कुशवाह की करंट लगने से मौत हो गई थी। वह बिजली के खंभे पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहा था।
🔍 पुलिस जांच में सामने आया कि:
काम शुरू करने से पहले लाइन पर परमिट लिया गया था,
लेकिन बिजली विभाग का ही कर्मचारी सुनील पाठक (निवासी बनवार) ने बिना जानकारी दिए लाइन में फिर से करंट सप्लाई चालू कर दी,
जिसके चलते राजेन्द्र कुशवाह खंभे पर ही करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर मौत हो गई।
⚖️ अब पुलिस ने सुनील पाठक पर (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
"हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — हम हैं The Xpose Express"