छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
यहाँ कुनकुरी थाना क्षेत्र के बेड़रभद्रा गाँव में एक बेटे ने अपनी ही माँ की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या के बाद जो नज़ारा सामने आया, उसने हर किसी को स्तब्ध कर दिया।
माँ की हत्या करने के बाद आरोपी बेटा शव के पास बैठा गाना गा रहा था और मिट्टी से खेल रहा था।
गाँव वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची, लेकिन आरोपी हाथ में कुल्हाड़ी लेकर लगातार गुस्से में चीख रहा था।
उसे काबू करने में पुलिस को पूरे चार घंटे लगे।
मृतका की पहचान गुलाबाई के रूप में हुई है, जबकि आरोपी का नाम जीतराम यादव है।
पुलिस के अनुसार आरोपी की मानसिक स्थिति संदिग्ध लग रही है, जिसे लेकर मेडिकल जांच कराई जा रही है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express
