ग्वालियर रेलवे स्टेशन से फुट ओवरब्रिज पर बैठी तीन साल की मासूम बच्ची के अपहरण का मामला सामने आया है। जीआरपी ने इस घटना में अज्ञात महिला और पुरुष के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक घटना 25 अगस्त की रात की है। स्टेशन के आसपास रहकर मेहनत-मजदूरी करने वाली महिला अपनी बेटी को प्लेटफार्म नंबर एक के फुट ओवरब्रिज पर बैठाकर शौच के लिए गई थी। इसी दौरान एक महिला और पुरुष वहां पहुंचे और बच्ची को लालच देकर अपने साथ ले गए।
दोनों आरोपियों के बच्ची को लेकर जाते हुए CCTV फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल जीआरपी ने आसपास के अन्य कैमरों की भी जांच शुरू कर दी है।
बच्ची की तलाश के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने आसपास के स्टेशनों को भी अलर्ट कर दिया है और सभी जगह बच्ची की खोजबीन तेज कर दी गई है।
👉 इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ताओं की पहचान जल्द की जाएगी और बच्ची को सुरक्षित खोजने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर देखें: instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।
