The Xpose Express
ग्वालियर।
शहर की बदहाल सड़कों को लेकर अब सियासत गरमा गई है। आम आदमी पार्टी ने नगर निगम के दो निलंबित इंजीनियरों—पवन सिंघल और सुरेश अहिरवार की बहाली पर कड़ा ऐतराज जताया है।
आप नेताओं का कहना है कि जब चेतकपुरी की गुफा नुमा सड़क और अन्य धंसी हुई सड़कों का मामला सामने आया था, तब उनकी शिकायत पर ही इन इंजीनियरों को निलंबित किया गया था। लेकिन पौने दो महीने बाद निगम ने चुपचाप इन्हें बहाल कर दिया।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार ने जब वे शहर की सड़कों की हालत को लेकर आंदोलन कर रहे थे, तब उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए। लेकिन इंजीनियर और ठेकेदारों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
आप नेता रोहित गुप्ता ने साफ कहा कि एफआईआर और दबाव से उनकी पार्टी डरने वाली नहीं है। शहर की टूटी-फूटी सड़कों और भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने चेतावनी दी कि जब भी मुख्यमंत्री ग्वालियर दौरे पर आएंगे, आम आदमी पार्टी उनका घेराव करेगी और बदहाल सड़कों से जुड़े मुद्दों पर सीधे सवाल पूछेगी।
इस बीच आरोप यह भी है कि अधीक्षण यंत्री जेपी पारा और ठेकेदार हकीम शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं निगम अफसर आशीष का पैसों के लेनदेन से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
कुल मिलाकर, ग्वालियर की सड़कों के मुद्दे ने एक बार फिर नगर निगम और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम उजागर करते हैं सच, जिसे बाकी छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express

