Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

कलेक्टर को चोर कहकर भिड़े बीजेपी विधायक, गुस्से में बंगले तक घुस गए


भिंड।
भिंड जिले में खाद संकट को लेकर भाजपा विधायक नरेंद्र कुशवाह और कलेक्टर के बीच टकराव सुर्खियों में है। विधायक ने कलेक्टर के बंगले पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया। गुस्से में उन्होंने कलेक्टर को चोर तक कह डाला और मारपीट की नीयत से बंगले के अंदर घुस आए।

आखिर विधायक ने ऐसा क्यों किया?

दरअसल, इन दिनों जिलेभर में खाद की भारी किल्लत है। किसान खाद लेने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है। ग्रामीण इलाकों से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि खाद की आपूर्ति में गड़बड़ी हो रही है और ब्लैक मार्केटिंग भी चरम पर है।
इसी मुद्दे पर विधायक कुशवाह पहले भी अधिकारियों को चेतावनी दे चुके थे। लेकिन जब हालात नहीं सुधरे, तो उनका गुस्सा सीधे कलेक्टर पर फूट पड़ा।


कलेक्टर की चुप्पी की मजबूरी

विधायक के आरोप और आक्रामक व्यवहार के सामने कलेक्टर ने संयम बनाए रखा। उनकी चुप्पी के पीछे कई वजहें मानी जा रही हैं–
1️⃣ प्रशासनिक अधिकारी होने के नाते कलेक्टर प्रत्यक्ष राजनीतिक टकराव से बचते हैं।
2️⃣ कलेक्टर जानते थे कि मामला किसानों की समस्या से जुड़ा है, इसलिए वे स्थिति को और बिगाड़ना नहीं चाहते थे।
3️⃣ सत्ता दल के विधायक से उलझना उनके लिए सेवा नियमों के विपरीत भी हो सकता है।


जनता के सवाल

अब सवाल ये है कि क्या किसानों की समस्या का हल इसी तरह के टकराव से निकलेगा?
जनता चाहती है कि खाद की किल्लत दूर हो, ब्लैक मार्केटिंग रुके और समाधान जल्द से जल्द निकले। लेकिन नेताओं और अधिकारियों की इस तकरार ने साफ कर दिया है कि किसानों की समस्याएं अब सत्ता और प्रशासन की जंग में दबती जा रही हैं।


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress

हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |