ग्वालियर से रिपोर्ट
गली–गली, मोहल्ला–मोहल्ला बैठे हैं झोलाछाप डॉक्टर!
जिन्हें न तो डिग्री है… न रजिस्ट्रेशन!
लेकिन इलाज ऐसे करेंगे जैसे गॉडफादर ऑफ मेडिसिन हों।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर ऐसे नकली डॉक्टरों पर शिकंजा कसा है।
सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि तीन अस्पतालों को चिन्हित कर सीधा ताला जड़ दिया गया है।
👉 हजीरा का दीवान क्लिनिक
👉 थाटीपुर का दृष्टि क्लिनिक
👉 लक्ष्मीगंज का शिव हेल्थ क्लिनिक
इन फर्जी अस्पतालों पर कार्रवाई सिर्फ क्लिनिक बंद करने तक नहीं रुकी।
बल्कि संचालकों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
मतलब अब मामला पुलिस तक पहुँच चुका है।
लेकिन सवाल उठता है —
क्या सिर्फ 3 अस्पताल बंद करने से ग्वालियर झोलाछापों से मुक्त हो जाएगा?
जबकि हालात ये हैं कि हर गली, हर चौराहे पर ऐसे नकली डॉक्टर खुलेआम बैठे हैं।
लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं, और कई बार तो लापरवाही की वजह से मरीजों की मौत तक हो चुकी है।
सीएमएचओ का कहना है कि
"ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।"
पर असली सवाल ये है —
क्या कार्रवाई केवल कागजों में सीमित रहेगी?
या फिर ग्वालियर सच में झोलाछाप डॉक्टरों की गिरफ्त से बाहर निकलेगा?
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम हैं The Xpose Express — सच दिखाने की वो आवाज़, जो बाकी सब दबा जाते हैं।

