ग्वालियर
📍 दिनांक – 31 अगस्त (रविवार)
🕓 समय – शाम 4:30 बजे
🏛️ स्थान – जीवाजी यूनिवर्सिटी का अटल सभागार
इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुख्य अतिथि रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, ग्वालियर की महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रमेश गर्ग और नेशनल चेयरमैन प्रदीप मित्तल विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
👉 नाटक के माध्यम से समाज को बताया जाएगा कि किस तरह महाराजा अग्रसेन जी ने क्षत्रिय वर्ण का त्याग कर वैश्य वर्ण की स्थापना की, और अपने राज्य में सामाजिक समरसता व न्याय व्यवस्था लागू की थी।
🔹 इस नाटक को देखने ग्वालियर अंचल से अग्रवाल समाज के करीब 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
🔹 मंचन के लिए 35 कलाकारों की टीम मुंबई से ग्वालियर पहुंचेगी।
🔹 नाटक की अवधि 150 मिनट होगी।
🔹 निर्माता योगेश अग्रवाल, निर्देशक प्रदीप गुप्ता, गायन पद्मश्री सुरेश वाडेकर व सुरभि गुप्ता, और संगीत पंडित राजधर शुक्ला का है।
🔹 यह नाटक देश के 150 से अधिक शहरों में सफलतापूर्वक प्रस्तुत किया जा चुका है।
👉 कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी जुड़े: instagram.com/thexposeexpress
✨ "हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं। The Xpose Express आपकी आवाज़ है।"

