Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

आदिगौड़ ब्राह्मण समाज का संभाग स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ

 मुरैना 

👉 मंच पर ग्वालियर-चंबल संभाग की दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं।
मुख्य अतिथि रहे सांसद शिवमंगल सिंह तोमर
विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह, महापौर सारदा सोलंकी, भाजपा नेता राजेन्द्र मरैया, राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल गौड़, युवा जिलाध्यक्ष सोनू परमार, वरिष्ठ भाजपा नेता महेन्द्र सिंह यादव और मूलचंद गौड़ समेत कई नामचीन चेहरे शामिल रहे।


🎉 समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई और उसके बाद मंचासीन अतिथियों का साफा पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

🎓 इसके बाद शुरू हुआ असली जश्न—
10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्र, UPSC, IIT, MBBS और CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित युवा, खेल, संगीत और फिल्मी दुनिया में नाम रोशन करने वाली सैकड़ों प्रतिभाओं को मंच पर बुलाकर अंगवस्त्र, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा –
👉 “लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहो, सफलता खुद आपके कदम चूमेगी।”

🙌 सिर्फ प्रतिभाएं ही नहीं, बल्कि समाज के ब्लॉक अध्यक्ष, नवयुवक मंडल के पदाधिकारी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बंधुओं का भी सम्मान किया गया।

✨ कार्यक्रम का संचालन संतोष गौड़ ने किया, जबकि अंत में संभागीय अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद गौड़ ने सभी का आभार जताया।

आयोजन समिति के महेश दत्त शर्मा, डोंगर सिंह, श्याम गौड़, रामप्रकाश बाबूजी, नेतराम गौड़, अटल बिहारी गौड़, महावीर गौड़, राजवीर गौड़ समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिलकर इस कार्यक्रम को भव्य और यादगार बना दिया।


🔗 फेसबुक: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram: https://instagram.com/thexposeexpress

💥 गर्व से कहो – हम हैं The Xpose Express, दिखाते हैं वो… जो सब छुपाते हैं!


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |