आज दोपहर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री मोहन यादव के भाषण को लेकर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सीएम द्वारा अशोकनगर में दिए गए बयान में जिस तरह चप्पल-जूते और नशे जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया, वह मुख्यमंत्री पद की गरिमा को ठेस पहुँचाता है।
पटवारी ने लाडली बहिन योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि मुख्यमंत्री ने 3 हजार रुपए देने का वादा किया था, लेकिन केवल 1,200 रुपए दिए जा रहे हैं, जिससे बहिनों के साथ धोखा हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि 1,800 रुपए की चोरी की जा रही है और यही असली अपमान है।
बीजेपी की अंदरूनी गुटबाजी को लेकर पटवारी ने दावा किया कि पार्टी खंड-खंड में बंटी हुई है और 2028 के चुनाव में जनता पूरी तरह से भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: [facebook.com/thexposeexpress](https://facebook.com/thexposeexpress) 📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: [youtube.com/@thexposeexpress](https://youtube.com/@thexposeexpress) 📸 Instagram पर भी जुड़ें: [instagram.com/thexposeexpress](https://instagram.com/thexposeexpress) **हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं… हम हैं *The Xpose Express***

