ग्वालियर। खटीक समाज के गौरव एवं समाजसेवी स्व. एम.एल. खटीक की याद में रविवार शाम सिंधी कॉलोनी के पास एक भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन और शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एम.एल. खटीक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि एम.एल. खटीक ने हमेशा समाज को जोड़ने और समाजसेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं विशेष अतिथि अशोक पट्सारिया ने भी उन्हें स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कवि सम्मेलन में आमंत्रित कवियों ने हास्य और व्यंग्य से लबरेज रचनाएँ प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। उनकी कविताओं पर श्रोता देर तक ठहाके लगाते रहे। मंच संचालन भी चुटीले अंदाज़ में हुआ, जिसने पूरे आयोजन को जीवंत बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठजनों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से एकता और आपसी सद्भाव को बढ़ावा मिलता है और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: [facebook.com/thexposeexpress](https://facebook.com/thexposeexpress) 📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: [youtube.com/@thexposeexpress](https://youtube.com/@thexposeexpress) 📸 Instagram पर भी जुड़ें: [instagram.com/thexposeexpress](https://instagram.com/thexposeexpress)
✨ *हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं… हम हैं The Xpose Express!*




