ग्वालियर में पनिहार और घाटीगांव के बीच हाईवे पर हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। इंदौर पुलिस के जवान प्रमोद त्यागी से मोटरसाइकिल, मोबाइल और 30 हज़ार रुपये कैश लूटने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड धर्मेंद्र गुर्जर को ग्वालियर पुलिस ने दबोच लिया है।
दरअसल, पुलिस को इस गिरोह तक पहुंचाने में पेट्रोल पंप के CCTV फुटेज ने बड़ी मदद की। इसके बाद ऑपरेशन परश्युड चलाकर क्राइम ब्रांच और कई थानों की टीम ने मिलकर लुटेरों पर शिकंजा कसा।
👉 पुलिस ने कुएं से बरामद की लूटी गई मोटरसाइकिल, आरक्षक का मोबाइल, बैग और कैश भी ज़ब्त कर लिया है।
👉 पकड़ा गया मास्टरमाइंड धर्मेंद्र गुर्जर शिवपुरी जिले के नरवर का रहने वाला है।
👉 गैंग के बाकी तीन साथी रिंकू उर्फ शैंकी गुर्जर, अंकेश गुर्जर और लाखन आदिवासी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश जारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह पूरा गैंग आदतन अपराधी है और हाईवे पर अकेले जाने वाले राहगीरों को निशाना बनाता था। इनके खिलाफ शिवपुरी जिले में भी कई वारदातें दर्ज हैं।
📌 पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से हाईवे और सुरक्षित हो जाएगा। फिलहाल धर्मेंद्र गुर्जर से गहन पूछताछ की जा रही है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं।
हम हैं The Xpose Express!

