ग्वालियर
अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के मौके पर ग्वालियर में नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सिविल डिस्पेंसरी हजीरा की ओएसटी शाखा, जन सहयोग जन कल्याण बहुउद्देश्यीय समिति और अन्य समाजसेवी संगठनों ने इस रैली में भागीदारी की। रैली जेसी मिल स्कूल से शुरू होकर सिविल डिस्पेंसरी हजीरा तक निकाली गई।
इस जागरूकता अभियान में मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर विशेष रूप से शामिल हुए। उनके साथ जन सहयोग समिति के पदाधिकारी उमेश कुशवाह, ओएसटी शाखा के कार्यकर्ता, चिकित्सक और विधिक जागरूकता समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।
रैली के माध्यम से आमजन को यह संदेश दिया गया कि नशा केवल व्यक्ति का नहीं, पूरे समाज और परिवार का पतन करता है। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों ने नशे से दूर रहने का सामूहिक संकल्प लिया।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस अवसर पर कहा,
> "जब हम छोटे स्तर से सकारात्मक पहल करते हैं, तो उसके परिणाम बड़े लक्ष्य की ओर ले जाते हैं। हमारी युवा पीढ़ी यदि नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में लगेगी, तो हम एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बना सकेंगे।"
रैली के अंत में स्वास्थ्य कर्मियों ने नशा मुक्ति के उपायों पर जानकारी दी और समाज से नशे के खिलाफ एकजुट होने का आव्हान किया।