📍 ग्वालियर | The Xpose Express
ग्वालियर की सियासत में शुक्रवार को हलचल उस वक्त बढ़ गई जब विजयपुर से कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा, रेसकोर्स रोड स्थित विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के सरकारी बंगले पर पहुंचे।
हालांकि मल्होत्रा ने इसे सौजन्य भेंट बताया और कहा कि “विधानसभा अध्यक्ष से एमएलए की मुलाकात सामान्य बात है”, लेकिन उनके मिलते ही तमाम राजनीतिक अटकलें गर्म हो गई हैं।
🔍 आखिर क्यों हो रही है मुलाकात की चर्चा?
सूत्रों की मानें तो मुकेश मल्होत्रा भाजपा का रुख करने की तैयारी में हैं। वजह? उन्होंने पिछले उपचुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वर्तमान कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को शिकस्त दी थी।
अब वही रामनिवास रावत ग्वालियर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मल्होत्रा का निर्वाचन रद्द कराने की मांग कर रहे हैं। आरोप है कि मल्होत्रा ने अपने नामांकन पत्र में आपराधिक मामलों की जानकारी छुपाई।
⚖️ 28 जुलाई को अहम सुनवाई
मल्होत्रा ने इस याचिका को खारिज करने की अर्जी भी कोर्ट में लगाई थी, लेकिन न्यायालय ने उनकी अर्जी ठुकरा दी है। अब अगली सुनवाई 28 जुलाई को होनी है। अगर कोर्ट में मामला मल्होत्रा के खिलाफ गया, तो उनकी विधायकी पर खतरा मंडरा सकता है।
और यही वह बिंदु है जहां विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर की भूमिका अहम हो जाती है। ऐसे में भले ही इसे “सामान्य भेंट” बताया जा रहा हो, लेकिन सियासी गलियारों में इसे रणनीतिक मुलाकात माना जा रहा है।
🎯 गौरतलब है कि कभी नरेंद्र सिंह तोमर और रामनिवास रावत आमने-सामने चुनावी मैदान में उतर चुके हैं — एक बीजेपी से, दूसरा कांग्रेस से।
अब देखना यह होगा कि इस मुलाकात से राजनीति की किस करवट बदलती है...
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — यही है The Xpose Express का वादा।