ग्वालियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर तस्कर गिरफ्तार — 8 देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद
📍 ग्वालियर | The Xpose Express
ग्वालियर पुलिस ने हथियारों की अवैध सप्लाई करने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में अंकित तोमर, जो मुरैना के अंबाह का निवासी है, और गुलाब कोली, जो बेहट इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है, शामिल हैं।
दोनों अपराधियों की लोकेशन पिछले कुछ समय से बड़वानी जिले में सक्रिय थी। पुलिस को शक है कि ये बदमाश सिकलीगरों से अवैध हथियार बनवाकर ग्वालियर-चंबल संभाग में सप्लाई कर रहे थे।
🚨 क्राइम ब्रांच और गोला का मंदिर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरला फॉर्म हाउस के पास दो युवक अवैध हथियारों की डिलीवरी देने पहुंचे हैं। घेराबंदी कर दोनों को मौके से दबोच लिया गया।
👮♂️ बरामदगी में शामिल:
8 देसी पिस्टल/कट्टे
कई मैगजीन
एक जिंदा राउंड
अनुमानित क़ीमत: ₹1.5 लाख से अधिक
👉 पुलिस ने बताया कि दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद हैं और अब इनसे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि इनके संपर्क और नेटवर्क कहां-कहां फैले हुए हैं।
🔍 पूछताछ में सामने आ सकती है अवैध हथियारों की और भी बड़ी चेन।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
जो सब छुपाते हैं, हम वही दिखाते हैं – हम हैं The Xpose Express