नई दिल्ली — लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चुनाव चोरी के खुलासे के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। सोमवार को इंडिया गठबंधन के 25 दलों ने संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग के मुख्यालय तक पैदल मार्च किया।
करीब डेढ़ किलोमीटर के इस सफर में दिल्ली पुलिस ने सात स्थानों पर बैरिकेडिंग कर मार्च रोकने की कोशिश की। पुलिस ने अनुमति नहीं होने का हवाला देकर आम लोगों और विपक्षी नेताओं को रोका।
इस दौरान राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, इकरा हसन समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर बसों में बैठाने की कोशिश की।
विपक्षी सांसदों का कहना है कि उन्होंने चुनाव आयोग से सोमवार को मिलने के लिए समय मांगा था, लेकिन आयोग ने शर्त रखी थी कि 30 से ज्यादा लोग कार्यालय नहीं आ सकते।
इसके बावजूद, हजारों की संख्या में भीड़ विपक्ष के साथ उमड़ पड़ी। राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को विपक्षी नेताओं ने सही ठहराया और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विपक्ष का आरोप है कि चुनाव आयोग बीजेपी के संगठन की तरह काम कर रहा है और चुनाव में गड़बड़ी करके सत्तारूढ़ दल को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहा है।
बिहार का मुद्दा भी गरमाया — विपक्ष ने बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को संदिग्ध बताते हुए इसका विरोध किया। आरोप है कि बिहार में 65 लाख नाम वोटर लिस्ट से गायब कर दिए गए हैं। विपक्ष ने इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की है।
🔗 हमारे सोशल मीडिया से जुड़ें
📺 YouTube: https://youtube.com/@thexposeexpress
📘 Facebook: https://facebook.com/thexposeexpress
📸 Instagram: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express
अगर आप चाहें तो मैं इसी खबर का दमदार हेडलाइन + थंबनेल टेक्स्ट भी तैयार कर दूँ ताकि ये सोशल मीडिया पर और धमाकेदार लगे।

.png)