ग्वालियर
संभाग की अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी के मामले में एसआईटी के गठन के बाद पुलिस ने 19 लोगों को गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन अलग-अलग खातों में ट्रांसफर की गई रकम बरामदगी के मामले में पुलिस सिफर है।
रामकृष्ण आश्रम के संचालक सुप्रदीप्तानंद से ढाई करोड़ की ठगी करने वाले 10 आरोपियों को यूपी के लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है ।क्राइम ब्रांच और एसआईटी ने पहले ही इस मामले में एक महिला सहित नौ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा जरूर किया है लेकिन ढाई करोड़ में से अभी तक कुल कितना पैसा रिकवर हुआ है इसके बारे में कुछ भी नहीं बताया है। मोबाइल लैपटॉप पासबुक और कुछ चेक बुक पुलिस ने बरामद जरूर की है। उल्लेखनीय है कि रामकृष्ण आश्रम मिशन के संचालक को लगभग 25 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करने के बाद साइबर ठगों ने 2 करोड़ 53 लाख रुपए ईडी का डर दिखाकरअपने अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए थे। यह रैकेट पूरे देश भर में फैला हुआ है। इसमें निजी बैंक के मैनेजर कर्मचारी और अन्य लोग भी शामिल बताए गए हैं। एक महिला सहित अभी तक कुल 19 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं।