ग्वालियर में भीषण गर्मी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। गर्मी के कारण दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
पहला मामला जगनपुरा इलाके का है, जहां रहने वाले आशिक खान की अत्यधिक गर्मी के चलते मौत हो गई। वहीं दूसरा मामला DD मॉल के पास का है, जहां एक युवक का शव मिला।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में दोनों ही मामलों में मौत का कारण लू और तेज गर्मी माना जा रहा है। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें ताकि लू से बचा जा सके।
गर्मी का प्रकोप अभी और बढ़ सकता है, ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है।